Search Bar

Breaking

Wednesday, August 25, 2021

किसी भी प्रकार के बुखार का इलाज

 आपको घरेलू उपचार बता रहा हूं जिसको करके आप सभी तरह के बुखार में लाभ उठा सकते हैं| सबसे पहले आपने 2 इंच का अदरक का टुकड़ा लेना है उसे कूट के एक बर्तन में डालना है एक कप पानी डालना है और तुलसी की पांच से छह पत्तियां उसमें आपने डाल देनी है इसके बाद एक से दो दाने छोटी इलायची के टूट के डाल देना है और उसको पकाना है जब  पक के पानी आधा कप रह जाए उसे नीचे उतार के हल्का गुनगुना जब रह जाए उसे कपड़े में छानकर या उसमें छान के उसको स्वाद अनुसार उसमें देसी खांड या मिश्री का पाउडर या शहद तीनों में से कोई एक चीज मिलाकर सुबह दोपहर शाम या 4 घंटे से 6 घंटे के अंतर में हम दिन में तीन से चार बार अगर इस्तेमाल करते हैं तो सभी तरह के बुखार में हमें बहुत अच्छा लाभ मिलता है|


lemon tea



 दूसरा घरेलू उपचार है नींबू वाली चाय जैसे एक कप पानी में  एक चम्मच चाय की पत्ती डालनी है आपने और स्वाद अनुसार आपने देसी खांड डालना चाहिए एक चम्मच या दो चम्मच डालकर उसे अच्छी तरह से पकाये नीचे उतार कर उसके छानकर उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ ना है और इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाकर दिन में तीन से चार बार इस्तेमाल किया जाए 4 से 6 घंटे में सभी तरह के बुखार में लाभ करता है कि नींबू वाली चाय होती है| 


 सुदर्शन पाउडर या महासुदर्शन पाउडर आप बाजार से लाये|  एक चम्मच सुबह एक चमक दोपहर को एक चम्मच रात को आप ले सकते मतलब 5 ग्राम के करीब सुबह दोपहर और रात को 5-5 ग्राम ले सकते हैं गर्म पानी से अगर आपको ज्यादा बुखार है तो दिन में चार बार भी चार-चार घंटे पर आप ले सकते हैं सुबह दोपहर शाम और रात इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर मान लीजिए पाउडर नहीं खा सकते तो उसका पाव काढ़ा बनाकर भी आप ले सकते हैं और अगर मान लीजिए कि आप का काढ़ा भी नहीं ले सकते पाउडर भी नहीं खाना चाहते कोई बात नहीं महासुदर्शन घन वटी आपको सभी कंपनियां बनाती है मतलब महासुदर्शन की गोलियां बनती है वह एक से दो गोली सुबह एक से दो गोली दोपहर को एक से दो गोली शाम को गर्म पानी के साथ खाना खाने के आधे घंटे बाद लेंगे तो वही काम करेगी| 

No comments:

Post a Comment