Search Bar

Breaking

Thursday, August 26, 2021

बवासीर का उपचार और खानपान का सही तरीका

 हरड़ का छिलका आपने लेना है सौ ग्राम ईसबगोल की भूसी आपने लेनी है सौ ग्राम और इसके बाद में मकोय आपने लेनी है सौ ग्राम तीनों को लाकर पीसकर पाउडर बना लें एक चम्मच पाउडर सुबह एक चम्मच पाउडर दोपहर को एक चम्मच पाउडर रात को गुनगुने पानी से लेना शुरू कर दें तो तीनों तरह की बादी बवासीर खूनी बवासीर और शिष्य की शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और आप पूर्ण रुप से स्वस्थ हो जाएंगे चाहे वह एक्सटर्नल हो चाहे इंटरनल में लगाने वाली औषधि बताएं तो प्याज लेके उसको कूट ले और उसको कूटने के बाद या प्याज से लेकर छोटे-छोटे काट के आप मिक्सी में पीस लें |


बवासीर का उपचार और खानपान का सही तरीका

 पीसने के बाद उसका जो रस निकलेगा वह तीन चम्मच लें और उसमें देसी घी डालकर किसी कटोरी में डाल कर अच्छे से गर्म करने और गर्म हो जाए तो मलद्वार पर सुबह-शाम उसी को लगाए उसको लगाने से क्या होगा एक्सटर्नल इंटरनल खूनी बवासीर बादी बवासीर की शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और आप पूर्ण रुप से स्वस्थ हो जाएंगे अब क्या करना है आपने तेज मिर्च मसाला बाजार का इस्तेमाल खासतौर पर बना होता है अगर आप भी सिगरेट के इस्तेमाल करते हैं तो वह इसमें कम कर दीजिए अगर आप दारू का इस्तेमाल करते तो बिल्कुल बंद कर दीजिए जिसमें खाना फायदेमंद होता है अब मैं आपको यह बताया तो इसमें मूली का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता पपीते का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है काले चने का इस्तेमाल करना फायदेमंद है ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाएं  रोटी कम खाएं ऐसा करने से क्या होगा का पाचन तंत्र ठीक रहेगा और आप पूर्ण रुप से स्वस्थ रहेंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि आप इसका इस्तेमाल करके अपनी बादी बवासीर खूनी बवासीर फिशर बीमारी को जड़ से खत्म कर लेंगे |

No comments:

Post a Comment